विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे : कांग्रेस

नई दिल्ली, 12 जुलाई . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दी गई है. इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि निर्दोष को जमानत मिलनी चाहिए और दोषी को जेल में रहना चाहिए. दिल्ली कांग्रेस केजरीवाल की जमानत याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय की बड़ी पीठ के अंतिम फैसले का इंतजार करेगी. कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की चुनौती वाली याचिका बड़ी बेंच को भेजी है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी की आपस में मिलीभगत है क्योंकि जब एक भ्रष्टाचार करता है तो दूसरा चुप रहता है. कांग्रेस का अपना स्टेंड है कि जनता की आवाज को उठाते रहेंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने हमेशा जनता की आवाज बनकर दोषियों के खिलाफ आंदोलन किया है.

प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक में देवेंद्र यादव ने कहा कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस, केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और विफलताओं को जनता के समक्ष मजबूती से उजागर करेगी. केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर सत्ता में आए थे, परंतु अब उनके दो मंत्री, स्वयं मुख्यमंत्री और कई विधायक भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं. आम आदमी पार्टी के कई मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही केजरीवाल सरकार लोगों को गुमराह करने के लिए भ्रष्टाचार के मुद्दे से भटका रही है.

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली का विकास रुका है, उपभोक्ताओं पर गंभीर वित्तीय बोझ डालने के लिए बिजली दरों में अंधाधुंध बढ़ोतरी की गई है. लोग भीषण गर्मी में जल संकट, बिजली कटौती और बारिश में जलभराव से परेशान हैं, लेकिन दिल्ली के मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से पीछा छुड़ाकर दूसरों पर दोष मढ़कर अपनी विफलताओं और अक्षमताओं से बचने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को पार्टी को मजबूत करने के लिए लागू किया जाएगा.

जीसीबी/एबीएम