रांची, 27 अगस्त . चंपई सोरेन ने आखिरकार अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा का दामन थामने का फैसला किया है. वो 30 अगस्त को रांची में भाजपा में शामिल होंगे. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि ‘चंपई सोरेन भाजपा के चंगुल में फंस गए हैं.
राजेश ठाकुर ने कहा कि ”चंपई सोरेन बुरी तरह भाजपा के चंगुल में फंस गए हैं. उनके साथ हमारी पूरी सहानुभूति है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकाे बहुत सम्मान दिया. उन्होंने अपनी पत्नी, भाई या परिवार के किसी अन्य सदस्य के बजाय चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी.”
”अब चंपई सोरेन कर रहे हैं कि उन्हें अपमानित किया गया, जबकि उनसे ज्यादा तो किसी और नेता को सम्मानित ही नहीं किया गया. अब भाजपा अपने पूर्व चार मुख्यमंत्रियोंं को नाकाबिल मानने लगी है. प्रदेश अध्यक्ष को पूरी तरह फेल कर रखा है.”
उन्होंने कहा कि झारखंड में अलग-अलग प्रदेशों से मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों को बुलाया जा रहा है. इसके बावजूद उन्होंने चंपई सोरेन पर भरोसा जताया है. भाजपा का मूल कार्यकर्ता आज कह रहा है कि ये दलबदलू की पार्टी बनकर रह गई है. किसी भी नेता का पद और कद पार्टी की बदौलत होता है.
बाबू लाल मरांडी 14 सालों तक विभिन्न राजनीतिक दलों के ईद-गिर्द घूमते रहे, गठबंधन करते रहे. अब वही हाल चंपई सोरेन के साथ होगा. मुझे नहीं पता किसने उनको बहलाया, फुसलाया, लेकिन मेरी सहानुभूति उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा के पास कार्यकर्ता भी नहीं रहेंगे. क्योंकि अब सब को पता चल चुका है कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए अपनी विचारधारा और कार्यकर्ताओं के साथ समझौता करती है. अपने कार्यकर्ताओं को धता बताकर दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराती है.
–
एसएम/