देश पर आपातकाल थोपने वाली कांग्रेस आज लोकतंत्र की दुहाई दे रही है : सीएम धामी (आईएएनएस साक्षात्कार)

नई दिल्ली, 24 अप्रैल . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने से खास बातचीत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राजकुमार लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, लोकतंत्र बचाने की बात करते हैं, उनको याद करना चाहिए कि देश के अंदर आपातकाल थोपने का काम, लोकतंत्र को समाप्त करने का काम, लोगों पर अत्याचार, अनाचार, दुराचार सब प्रकार से अन्याय करने का काम, उनकी दादी ने किया था. जब देश में आपातकाल थोपा था. आज उनको लोकतंत्र की याद आ रही है.

कांग्रेस के घोषणापत्र में दलबदल पर सख्त कानून बनाने के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि इतनी सरकारें गिरा दी. कांग्रेस की सरकारों में रिकॉर्ड है, सरकारों को गिराने का, सरकारों को बर्खास्त करने का, आज जब सब काम कानून के अनुसार हो रहा है, विधि के अनुरूप हो रहा, तो तमाम प्रकार की बातें करते हैं. कभी एजेंसियों पर निशाना साधते हैं, कभी भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए लोकतंत्र की दुहाई देते हैं. देश की जनता भली-भांति समझ रही है कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए काम कर रहे हैं और यह लोग पीएम मोदी को रोकना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि देशद्रोही शक्तियों के साथ इनका हाथ मिला हुआ है. यह कहीं न कहीं आज ऐसी शक्तियां जो इनको स्पॉन्सरशिप कर रही हैं, सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से तमाम तरीके से लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कहीं यह लोग नहीं हैं. कहीं कोई मुकाबला भी नहीं है और बहुत ऐतिहासिक वोटों से नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के एनडीए को टक्कर देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल और केवल अपने परिवारों को बचाने का गठबंधन है, भ्रष्टाचार को छुपाने का गठबंधन है, भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन है, अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने का गठबंधन है. यह सरकार बनाने का गठबंधन नहीं है. यह तुष्टीकरण और वोटबैंक की राजनीति से अपने अस्तित्व को बचाने का बेमेल गठबंधन है. यह भानुमति का कुनबा है. कहीं का ईट, कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा. जैसी कहावत है, उसी प्रकार का गठबंधन है और यह गठबंधन पीएम मोदी के साथ जो जनता का गठबंधन है, उसके सामने कहीं नहीं टिकता है.

एसके/