1947 तक आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस अलग थी, यह पार्टी नकली : सी. नारायणस्वामी

बेंगलुरु, 26 दिसंबर . साल 1924 में महात्मा गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के 100 साल पूरे होने पर कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए बैनर में छपे भारत के नक्शे पर विवाद हो गया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा एक्स पर इस गलत नक्शे का मुद्दा उठाने के बाद भाजपा नेता सी. नारायणस्वामी ने वर्तमान कांग्रेस पार्टी को “नकली” बताया है.

सी. नारायणस्वामी ने गुरुवार को से कहा, “नेहरू जी ने देश की सीमाओं के साथ क्या किया, यह सवाल हमेशा उठता है. जब चीन ने हमारी सीमा पर कब्जा किया, तो उन्होंने उस वक्त की परिस्थितियों में कुछ नहीं किया और देश की जमीन चीन को सौंप दी. कांग्रेस और नेहरू जी पर आरोप है कि उन्होंने चुपचाप हमारी जमीन चीन को दे दी, जबकि उनका कहना था कि वहां कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा था कि “वहां घास भी नहीं उगेगी.” लेकिन आज की सरकार का कहना है कि हमें अपनी जमीन किसी को भी नहीं सौंपनी चाहिए, और हम इसे हर हाल में वापस लेने के लिए तैयार हैं.”

उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के मामले में कांग्रेस का जो रवैया है, वह अलग है. वे कई बार अपनी नीतियों में लचीलापन दिखाते हैं, लेकिन हमारी सरकार का यह स्पष्ट रुख है कि हम अपनी एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेंगे. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. भाजपा का दावा है कि जब तक हम सत्ता में हैं, हम किसी को भी हमारी जमीन पर कब्जा करने नहीं देंगे.

कांग्रेस के अधिवेशन पर उन्होंने कहा, “यह गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी नकली है. साल 1947 तक देश की आजादी के लिए जिस कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी वह अलग थी. यह कांग्रेस अलग है. उस कांग्रेस में असली देशभक्त थे, न कि आज की राजनीति में जुटे लोग.”

पीएसएम/एकेजे