New Delhi, 17 जून . भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने Tuesday को कहा कि आज की तारीख में India कांग्रेस पर निर्भर नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर India है. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग कब तक एक्सपायर हो चुकी चीजों को देश के सामने नए ब्रांड के रूप में पेश करते रहेंगे. आखिर कब तक यह लोग कहते रहेंगे कि इस रोड और पोर्ट का शिलान्यास नेहरू जी ने किया था. अब यह कांग्रेस को बंद कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता से बेदखल हुई है, तब से वो लगातार पुराने गाने ही गा रही है, जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस को अब यह स्वीकार करना होगा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India हर तरफ उपलब्धियां अर्जित कर रहा है. आज की तारीख में चौतरफा विकास की बयार बह रही है. लेकिन, अफसोस कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं कर पा रही है.
उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाए जाने पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पहले यही लोग कह रहे थे कि केंद्र Government जातिगत जनगणना नहीं करा रही है और जब Government जातिगत जनगणना कराने की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा चुकी है, तो इन लोगों को मिर्ची लग रही है. ये लोग अब इस पर भी सवाल उठा रहे हैं. ऐसा करके कांग्रेस देश के लोगों के बीच में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके केंद्र Government के जातिगत जनगणना के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने अपने पोस्ट में तेलंगाना Government की तरफ से जातिगत जनगणना के संबंध में जारी अधिसूचना भी साझा की.
कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में कहा कि जब तेलंगाना Government की तरफ से जातिगत जनगणना के संबंध में अधिसूचना जारी की गई थी, तो उसमें ‘जाति’ शब्द का जिक्र तीन बार किया गया था. लेकिन, केंद्र Government की तरफ से जारी अधिसूचना में एक बार भी जाति शब्द का उल्लेख नहीं किया गया है.
वहीं, उन्होंने इजरायल और ईरान के बीच बनी युद्ध की स्थिति पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर India किसी भी सूरत में युद्ध का पक्षधर नहीं रहा है. India हमेशा से विस्तारवादी नीतियों का विरोधी रहा है और आगे भी रहेगा.
–
एसएचके/एबीएम