बिहार में घुसपैठियों के नाम हटने से कांग्रेस का वोट बैंक खत्म: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा

New Delhi, 6 नवंबर . बिहार चुनाव के बीच Union Minister हर्ष मल्होत्रा ​​ने कांग्रेस और Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी का आइना दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार में हार का डर सता रहा है, क्योंकि एसआईआर के दौरान घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हट गए हैं, जिससे कांग्रेस का वोट बैंक ही खत्म हो गया है.

Union Minister ने कहा कि बिहार का चुनाव एक अलग पिच पर लड़ा जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार और Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है. बिहार से सालों पुराना जंगलराज खत्म हुआ है, बेरोजगारी घटी है. डबल इंजन की Government में बिहार भयमुक्त हुआ है.

उन्होंने कहा कि इस बार की जनता ने यह ठाना है कि बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ लाना है.

Union Minister हर्ष मल्होत्रा ​​ने कहा कि राहुल गांधी समझ गए हैं कि महाठगबंधन बुरी तरह हारने वाला है, इसलिए उन्होंने अभी से हार का बयान देना शुरू कर दिया है, क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान वोटर लिस्ट से घुसपैठियों के नाम बाहर कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस का असल वोट बैंक ही बाहर से आए ये घुसपैठिए थे. ऐसे में कांग्रेस को लगने लगा है कि अब चुनाव में करारी हार मिलनी तय है. यही वजह है कि राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हार वाले बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में युवा जातिवाद से बाहर निकालकर विकासवाद की तरफ बढ़ रहा है, क्योंकि यहां का युवा अब अपनी और अपने राज्य की तरक्की चाहता है. यही वजह है कि बिहार में Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नाम की आंधी चल रही है. Union Minister ने महागठबंधन को महाठगबंधन बताया.

एमएस/डीकेपी