कांग्रेस ने की आरएसएस की छवि बिगाड़ने की कोशिश: कृष्णा हेगड़े

Mumbai , 28 अगस्त . शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ कांग्रेस की कथित साजिशों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सही कहा कि आजादी के बाद से अगर किसी संगठन पर सबसे ज्यादा जुबानी हमले हुए तो वह आरएसएस है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ रहा है.

कृष्णा हेगड़े ने कहा कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, जिसने बाढ़, आपदा और हर संकट में देश की सेवा की है. इसके बावजूद, कांग्रेस ने उसकी छवि खराब करने की कोशिश की. Prime Minister Narendra Modi ने स्वयं आरएसएस की प्रशंसा की है और समाज का प्रेम आज भी इस संगठन के साथ है.

कृष्णा हेगड़े ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीति की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की धरती पर किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि कोई घुसपैठ करने की कोशिश करेगा तो भारतीय सेना उसे तुरंत खदेड़कर बाहर करेगी. सरकार और सेना देश की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पूरी तरह तैयार हैं.

अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भी कृष्णा हेगड़े ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इससे भारत को आर्थिक नुकसान हो सकता है.

उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को अन्य देशों के साथ संबंध मजबूत कर नए व्यापारिक अवसर तलाशने चाहिए. खास तौर पर जापान जैसे देशों से व्यापारिक रिश्तों को गहरा कर इस घाटे की भरपाई की जा सकती है.

हेगड़े ने Prime Minister की हालिया जापान यात्रा को इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने विदेश मंत्रालय, वित्त मंत्रालय और नीति निर्माताओं से मिलकर नए वैश्विक बाजार तलाशने की अपील की, ताकि भारत की आर्थिक स्थिति और मजबूत हो.

बिहार में Prime Minister मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल किए जाने पर हेगड़े ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने इसे कांग्रेस का प्रायोजित साजिश करार देते हुए निंदनीय बताया.

कृष्णा हेगड़े ने कहा कि Prime Minister मोदी ने स्वयं बताया है कि उनके परिवार को 140 से अधिक बार निशाना बनाया गया, लेकिन जनता ने हर बार भारी बहुमत से उनका समर्थन किया. अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पुलिस जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दे.

एकेएस/वीसी