कांग्रेस प्रवक्ता के रोहित शर्मा पर टिप्पणी को लेकर गिरिराज का तंज, ‘दूसरे को कम ज्ञान दें’

पटना, 4 मार्च . कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा पर दिए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोग दूसरे को कम ज्ञान दें.

रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता के टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन रोहित शर्मा ने क्रिकेट जगत में बहुत उपलब्धि हासिल की है. उन्हें पता है कि कैसे फिट रहना है. लोग दूसरे पर कम ज्ञान दें और अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दें. वे रोहित शर्मा के फिटनेस की चिंता नहीं करें.’

बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा, “राज्यपाल से मुलाकात के बाद स्वाभाविक है कि वे सकारात्मक और रचनात्मक सुझाव देते हैं. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे ठीक किया जाए और शिक्षा व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाए, इन सभी विषयों पर उनकी सकारात्मक सोच रही है. समाज के प्रति उनकी जो चिंता है, उसी पर चर्चा हुई.”

बिहार बजट को लेकर उन्होंने कहा, पूरे मंत्रिमंडल का मैं धन्यवाद देता हूं. बेगूसराय में कैंसर इंस्टीट्यूट को मान्यता दी गई. ये पुरानी मांग थी. अब वहां पर मेडिकल कॉलेज, कैंसर इंस्टीट्यूट होगा.

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विधानसभा में पेश बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. इस साल बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है. बिहार की विकास दर 14.5 प्रतिशत रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार बजट (2025-26) न्याय के साथ विकास के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा. हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार अपने राजकोषीय संसाधनों के समुचित प्रबंधन से बिहार के आर्थिक विकास को गति देगी. सड़कों का चौड़ीकरण कर आवागमन की सुविधा को बेहतर किया जाएगा. युवाओं को रोजगार देने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे. हम सरकारी नौकरी के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित हैं, इसके लिए वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी. शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में हमारे प्रयास से हुए विकास को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान बजट में किए गए हैं.”

एससीएच/