कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब किया : मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर, 31 अगस्त . छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने झारखंड दौरे से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यशैली और आगामी चुनावी रणनीतियों पर बात की.

चौधरी ने कहा कि भाजपा का संगठन 365 दिन, 24 घंटे काम करता है. उन्होंने बताया कि जब छत्तीसगढ़ में चुनाव हो रहे थे, तब झारखंड, बिहार, उड़ीसा, और महाराष्ट्र के कई कार्यकर्ताओं ने आकर यहां पर सहयोग दिया. इसी प्रकार, जब झारखंड में चुनाव होंगे तो छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के कार्यकर्ता भी वहां जाकर काम करेंगे. चौधरी ने कहा, “यह संगठन का काम है, और हमें परदे के पीछे रहकर काम करना होता है. संगठन जो दायित्व और जिम्मेदारी देता है, उसे हर भाजपा कार्यकर्ता निभाता है.”

देवेंद्र यादव को बिहार कांग्रेस का सचिव बनाए जाने पर चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना की. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने पार्टी के अपराधीकरण को अपने सर्वोच्च स्तर पर ले जाकर दिखाया है. देवेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ में शांति और सामाजिक तंत्र को बिगाड़ने का प्रयास किया. इस तरह के तत्व जो छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब करने का काम कर रहे थे, वे कांग्रेस के समर्थन से ही आगे बढ़े हैं.”

भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर चौधरी ने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी के प्राथमिक कार्यों में आता है. यह अभियान 1 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सदस्यता के साथ पुनः प्रारंभ होगा. 2 तारीख को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सदस्यता होगी. 3 तारीख से जिलों में सदस्यता अभियान शुरू होगा, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता हर जाति और समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की विचारधारा से परिचित कराएंगे.

चौधरी ने इस दौरान बताया कि कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराने का प्रयास करेंगे.

चौधरी ने भाजपा के मजबूत संगठनात्मक ढांचे और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया, साथ ही कांग्रेस की नीतियों और कार्यशैली पर कटाक्ष भी किया.

पीएसएम/