संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस-सपा नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

New Delhi, 22 नवंबर . कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हिंदू सभ्यता है और उसी सभ्यता में इमरान मसूद है.

सभ्यता, समाज और राष्ट्र शक्ति की बात करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान में कहा कि हिंदू नहीं रहेगा तो यह दुनिया भी नहीं रहेगी. इस पर इमरान मसूद ने अपने जवाब में कहा कि हिंदू सभ्यता सभी का समावेश करती है.

से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे मुसलमान होने पर गर्व है, क्योंकि यह बड़े दिल की सभ्यता है और सभी को अपने में समाहित करती है. इस सभ्यता के अंदर धर्मनिरपेक्षता है, नफरत नहीं है.”

कांग्रेस सांसद ने टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हम अपने पैसों से अपनी जमीन पर मस्जिद बनाएंगे.”

इमरान मसूद ने एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “बिहार में पहले से पता था कि कथित तौर पर 60 लाख से अधिक वोट काटे गए और यह वोट कटौती नतीजों में साफ दिखती है. अगर हम खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहते हैं, तो ट्रांसपेरेंसी भी होनी चाहिए. अगर लोगों को उनके वोटिंग राइट्स से वंचित किया जाता है और इस तरह से Governmentें बनती हैं, तो ये लूटी हुई Governmentें हैं.”

वहीं, संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर Samajwadi Party के नेता फखरुल हसन चांद ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “इस देश में हर कोई संविधान से सुरक्षित है. उनके अधिकार सुरक्षित हैं. इसलिए, जो कोई भी यह सोचता है कि देश या दुनिया से कोई धर्म खत्म हो जाएगा, वह गलत है. Samajwadi Party का मानना ​​है कि India एक डेमोक्रेटिक देश है, जहां डेमोक्रेसी मजबूत है और सभी के धार्मिक अधिकार सुरक्षित हैं.”

सपा प्रवक्ता अमीक जमई ने कहा कि हिंदू खतरे में नहीं हैं. यह इस देश में हिंदुओं के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही डर की राजनीति है.

डीसीएच/