कांग्रेस को भरूच से चुनाव लड़ना चाहिए था, आप के साथ गठबंधन पार्टी के लिए खतरनाक : रोहन गुप्ता

सूरत, 4 मई . हाल में ही कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले रोहन गुप्ता ने अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार भरुच की जनता कांग्रेस को वोट नहीं कर पाएगी, “कांग्रेस को इस सीट से चुनाव लड़ना चाहिए था”.

रोहन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस को भरूच सीट पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहिए था. मैंने हमेशा से इस बात का विरोध किया कि आम आदमी पार्टी के साथ जो गठबंधन हुआ वह देश भर में कांग्रेस के लिए खतरनाक साबित हुआ है.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाकर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाया. दिल्ली, पंजाब की सरकार के अलावा अगर हम गुजरात की भी बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी के कारण ही कांग्रेस की हार हुई थी. दिल्ली में बैठे कांग्रेस के सलाहकार जमीनी हालत और कार्यकर्ताओं की भावनाओं की अनदेखी करते हैं.

उन्होंने कहा कि भरुच अहमद पटेल की जन्म और कर्म भूमि रही है. वहां के लोग अगर कांग्रेस को वोट नहीं कर पा रहे हैं तो यह भावनात्मक के साथ-साथ एक धरातल से जुड़ा मुद्दा भी है. जिन सलाहकारों की वजह से यह फैसला लिया गया है उन्हें पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन को समझना होगा.

रोहन गुप्ता ने कहा कि भरुच से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने मुमताज पटेल से फिलहाल समर्थन नहीं मांगा है. इससे यह साबित होता है कि यह गठबंधन ठीक नहीं है. चुनाव खत्म होते ही आम आदमी पार्टी कांग्रेस को गाली देना शुरू कर देगी, उन्हें रिप्लेस करना शुरू करेगी. आने वाले दिनों में आप गुजरात में कांग्रेस के लिए खतरनाक साबित होगी.

मुमताज पटेल ने शुक्रवार को कहा था कि वह फिलहाल कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं हैं. भरूच से आप के उम्मीदवार चैतर वसावा चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने अभी तक मुझसे समर्थन नहीं मांगा है, इसलिए मैं वहां चुनाव प्रचार नहीं करूंगी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि भरूच सीट से कांग्रेस को लड़ना चाहिए था. इस बात का दुःख है की आजादी के बाद पहली बार भरूच सीट से कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है.

भरूच लोकसभा सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा है. भाजपा नेता मनसुख बसावा इस सीट से लगातार छह बार सांसद बने हैं. साल 1984 में कांग्रेस ने आखिरी बार यह सीट जीती थी. इस सीट से भाजपा ने मनसुख बसावा को टिकट दिया है जिनका मुकाबला ‘इंडिया’ गठबंधन के साझा उम्मीदवार आप के नेता चैतर वसावा से है.

पीएसके/एकेजे