कांग्रेस ने कहा, पीएम को मणिपुर जाना चाहिए था, भाजपा बोली- पीएम मोदी के दिल में है मणिपुर

नई दिल्ली 17 मार्च . मणिपुर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यह संदेश जाना चाहिए कि देश के हर कोने में रहने वाले व्यक्ति के साथ हमारा दिल है. राज्यसभा में मणिपुर विनियोग (लेखानुदान) विधेयक 2025 पर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें यह दर्शाना चाहिए था कि मणिपुर का दर्द केवल मणिपुर का नहीं, बल्कि पूरे देश का दर्द है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए था.

गोहिल ने कहा कि जब भारत आजाद हुआ, तो दुनिया कहती थी कि इतनी भाषाएं, जाति‍, लोग, परंपराएं हैं, इसलिए यह देश एक नहीं रह सकता, इसके टुकड़े हो जाएंगे. हमें नमन करना चाहिए, उन पूर्वजों को जिन्होंने आजादी के बाद शासन किया, देश चलाया, देश को अखंड रखा.

उन्होंने कहा, “मणिपुर के लोगों को कब यह एहसास होगा कि पूरा देश उनके साथ है, जब हमारे प्रधानमंत्री वहां जाकर उनके दुख में हिस्सा लेते, उनके दर्द को महसूस करते. हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संसद में मणिपुर में लोगों की दिक्कतों के लिए एक आवाज में चर्चा करते. क्या हम यह नहीं कर सकते थे. अगर इंग्लैंड और यूरोप की संसद इस पर चर्चा कर सकती है तो हम क्यों नहीं कर सकते. मैं मानता हूं कि हम इस बात को सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से न देखें सरकार इसे सही मायने में देखे.”

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मणिपुर में सैकड़ों लोगों की जान गई. वहां की स्थिति ऐसी थी कि 60 हजार लोग बेघर हो गए. उन्होंने कहा कि 21 महीने से मणिपुर में दिक्कत है. मणिपुर में ऐसे हालातों में 2866 करोड़ रुपये का बजट बतौर इंसेंटिव उन पुलिसकर्मियों को दिया गया है, जो सेंसिटिव इलाकों में तैनात है. गोहिल ने कहा कि यह पैसा मणिपुर के बजट से नहीं लेना चाहिए, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जहां 60 हजार लोग बेघर हुए हैं, वहां रिलीफ ऑपरेशन के लिए सिर्फ 100 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है. वहीं तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि मणिपुर में 212 दिन इंटरनेट शटडाउन रहा.

मणिपुर विनियोग विधेयक 2025 पर बोलते हुए भाजपा सांसद अजीत माधवराव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में मणिपुर है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले मणिपुर का पांच साल का बजट केवल 2122 करोड़ रुपये था और 2025-26 में केंद्र सरकार ने इसे 5 गुना बढ़ाकर सालाना 10440 करोड़ रुपये किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में इंफाल में नए आईआईटी की शुरुआत की गई है. मणिपुर में स्थित इस आईआईटी मे देश भर के छात्र पढ़ रहे हैं. मणिपुर में नए अस्पताल का निर्माण किया गया है. विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में मिलने वाली काली मिट्टी के बर्तनों को प्रोत्साहन व प्रचार देने के लिए मणिपुर के उक्त गांव में कलाकार गांव की स्थापना की है. यहां 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी गई.

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि यहां मणिपुर में पहाड़ और मैदानी क्षेत्र को अलग-अलग नहीं समझा गया है. दोनों क्षेत्रों को समान मानते हुए बिना किसी जाति भेदभाव के पहाड़ी और मैदानी दोनों इलाकों को राष्ट्रीय मार्ग राजमार्ग से जोड़ा गया है.

अजीत माधवराव ने कहा कि इंफाल के रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास क‍िया गया है. उन्होंने बताया कि पीएम मुद्रा योजना के तहत मणिपुर के लोगों को ऋण दिया गया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत मणिपुर में 2.8 लाख शौचालयों का निर्माण हो चुका है. पीएम उज्जवला योजना के तहत मणिपुर में ढाई लाख महिलाओं को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि मणिपुर देवभूमि है, यदि दुनिया को इसके बारे में कुछ बताना है तो यहां की संस्कृति, यहां की अच्छी चीजों के बारे में बताओ.

उन्होंने कहा कि मणिपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे, हाईवे और खेल परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने काम किया है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मणिपुर में लोगों को लाभ दिया जा रहा है.

जीसीबी/