कांग्रेस बोली : भाजपा को राजस्थान में बहुत कम उम्मीद थी, वह भी टूट गई

नई दिल्ली, 21 नवंबर . कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से व्याकुल हैं और हताशा में झूठ पर झूठ बोल रहे हैं, क्योंकि भाजपा को राजस्थान में जीतने की बहुत कम उम्मीद थी, वह भी टूट गई. कांग्रेस की सात गारंटी और पिछले पांच साल में हुए काम ने भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “इस चुनावी मौसम में एक बात ध्यान देने लायक है. पांच राज्यों में चुनाव हैं, लेकिन जब प्रधानमंत्री राजस्थान आते हैं तो उन्हें खूब झूठ बोलना पड़ रहा है. यहां एक के बाद एक बयान दिए जा रहे हैं.” .

उन्होंने कहा, ”बात यह है कि बाकी चार राज्यों में भाजपा मुकाबले में ही नहीं है, जबकि राजस्थान में उन्हें (भाजपा को) पिछले दशकों की परिवर्तन की परंपरा के कारण थोड़ी बहुत उम्मीद थी. लेकिन चिरंजीवी योजना और हमारी सात गारंटी सहित कांग्रेस सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं ने यहां भी उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. हम अपने काम के दम पर जनता के बीच जा रहे हैं. हमने अपने वादे पूरे किए हैं और लोगों को हमारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है.”

उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदेश की जनता को मोदी निर्मित महंगाई से राहत दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि वादे पूरे करने के पिछले पांच साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए लोग कांग्रेस की सात गारंटी पर भरोसा करने लगे हैं.

“हर वर्ग के लोग हमारे साथ हैं. यही कारण है कि प्रधानमंत्री पूरी तरह से व्याकुल हैं. हताशा और निराशा में वह झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. लेकिन राजस्थान की जनता उनकी बातों से गुमराह होने वाली नहीं है. जनता ने फैसला कर लिया है.” उनका मन कांग्रेस को एक और मौका देने का है.”

उनकी टिप्पणी तब आई, जब मोदी ने दिन की शुरुआत में राजस्थान के लोगों को आश्‍वासन दिया कि यदि राज्य में भाजपा सत्ता में आती है, तो गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी.

एसजीके

Check Also

दिल्ली कैबिनेट में फेरबदल : आतिशी को न्याय विभाग तो कैलाश गहलोत को मिली महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी

नई दिल्ली, 8 दिसंबर . दिल्ली में केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में फेरबदल हुआ है. …