नई दिल्ली, 16 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शाहनवाज हुसैन ने विभाजन की विभीषिका को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस, जिन्ना और माउंटबेटन जिम्मेदार थे.
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि पूरा देश जानता है कि 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली और 14 अगस्त को देश में विभाजन हुआ. विभाजन की विभीषिका आई, जिसमें लाखों लोग मारे गए. लोग अपना घर और खेतीबाड़ी छोड़ने के लिए मजबूर हो गए. इसका जिम्मेदार कौन है, जिन्ना धर्म के नाम और इस्लाम के नाम पर एक अलग देश चाहते थे.
उन्होंने कहा कि एक अलग देश बनाने के लिए लॉर्ड माउंटबेटन और ब्रिटिश सरकार तैयार थे. अगर कांग्रेस ने बंटवारे को स्वीकार न किया होता तो देश का विभाजन नहीं होता. आजादी का श्रेय आप लेंगे और बंटवारे की जिम्मेदारी कौन लेगा. कांग्रेस, जिन्ना और माउंटबेटन देश के विभाजन के जिम्मेदार थे. देश के युवाओं को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि अगर कांग्रेस का नेतृत्व थोड़ा इंतजार करता तो देश नहीं बंटता.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक देश के बड़े पदों पर पहुंचे. कई मंत्री और मुख्यमंत्री भी बने. यह एक ऐसा संगठन है, जो पूरे राष्ट्र के निर्माण में लगा रहता है. ऐसे संगठन की शताब्दी पूरी हो रही है, जिसके बारे में पीएम मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में जनता को बताया. इसमें विपक्षी दलों को परेशानी क्यों हो रही है. आरएसएस तारीफ के लायक है.
उन्होंने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह यात्रा लोगों को भ्रमित करने के लिए है. इस यात्रा में कोई दम नहीं है. राहुल गांधी ने इस तरह की कई यात्राएं की हैं, लेकिन विफल ही रहे हैं. यह लोग अपनी कमियों को चुनाव आयोग पर थोपना चाहते हैं.
–
एएसएच/एबीएम