हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने सात नेताओं को निकाला

चंडीगढ़, 20 फरवरी . हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने गुरुवार को सात नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सात नेताओं को पार्टी के विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने की घोषणा की गई है.

उदय भान के अनुसार, नगर निगम चुनाव (2025) की चल रही प्रक्रिया के दौरान हाल ही में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने से संबंधित विभिन्न संचार माध्यमों से रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. पार्टी ने कार्रवाई करते हुए तरलोचन सिंह, अशोक खुराना, प्रदीप चौधरी, मधु चौधरी, राम निवास रारा, हरविंदर और राम किशन सेन को पार्टी से छह साल के लिए निकाला है.

तरलोचन सिंह करनाल में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. हालांकि, उन्होंने भाजपा का दामन पहले ही थाम लिया था. अशोक खुराना के अलावा अन्य नेता कांग्रेस पार्टी में रहते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले के प्रमुख पदों पर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में पूरा जोर लगा रही है. प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल रहे उदय भान लगातार कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में जुट गए हैं. हाल में वह फरीदाबाद में थे, जहां उन्होंने कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “आज फरीदाबाद से नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की मेयर प्रत्याशी लता रानी और 46 वार्डों के सदस्य प्रत्याशियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. बैठक में सभी प्रत्याशी साथियों को बधाई दी और संकल्प लिया कि एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे और फरीदाबाद के विकास की नई राह बनाएंगे.”

डीकेएम/एकेजे