New Delhi, 18 जून . भाजपा ने Wednesday को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और उस पर Prime Minister Narendra Modi और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की फोन बातचीत को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. यह हमला कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के उस दावे के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि India Government और अमेरिका के बयानों में अंतर है.
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने रमेश के दावों को झूठा करार दिया और कहा कि कांग्रेस नेता जनवरी 2025 के पुराने बयान का जिक्र कर रहे हैं. मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जयराम रमेश राहुल गांधी की तरह झूठे हैं.”
उन्होंने कहा, “अब वे एक और झूठ फैला रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बयान अमेरिकी बयान से मेल नहीं खाता, जबकि नाटकीय ढंग से वे अपना फोन इधर-उधर लहरा रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि मोदी-ट्रंप की हालिया बातचीत पर अमेरिका का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और कांग्रेस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर India की विदेश नीति को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.
मालवीय ने कहा, “कांग्रेस और उसकी ट्रोल सेना यह पचा नहीं पा रही कि Prime Minister मोदी ने President ट्रंप से साफ कहा कि India को किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है और न ही India इसे स्वीकार करता है.”
उन्होंने आगे कहा, “Pakistan के साथ तनाव कम करने की बात डीजीएमओ के जरिए हुई और यह Pakistan के अनुरोध पर था. कांग्रेस को India की दृढ़ और सैद्धांतिक विदेश नीति को अपनी छोटी-मोटी कहानियों के लिए बदनाम करना बंद करना चाहिए.”
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित मालवीय ने कहा, “कांग्रेस के शासन में India को एक कमजोर, तीसरी दुनिया का देश माना जाता था. आज India वैश्विक व्यवस्था में एक चमकता सितारा और उभरती शक्ति है. कोई भी झूठ इस सच्चाई को कम नहीं कर सकता.”
यहां गौर करने वाली बात है कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने वीडियो संदेश के जरिए Prime Minister मोदी और President ट्रंप की 35 मिनट की फोन बातचीत के महत्वपूर्ण विवरण दिए, जिसके कुछ मिनट बाद ही जयराम रमेश ने Prime Minister की आलोचना की और मांग की है कि इसी तरह की जानकारी के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए.
उन्होंने मोदी Government की पहलगाम हमले के बाद 37 दिनों की ‘चुप्पी’ की भी आलोचना की और मांग की है कि विपक्षी दलों को भी India के कूटनीतिक प्रयासों और Pakistan के खिलाफ आक्रामक रुख की जानकारी दी जाए.
रमेश ने यह भी कहा कि हाल ही में अमेरिकी सेंट्रल कमांड प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने Pakistan को आतंकवाद विरोध में “विशेष और शानदार साझेदार” बताया और Pakistan के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, जिन्होंने India के खिलाफ युद्ध छेड़ा, को डोनाल्ड ट्रंप ने निजी लंच के लिए आमंत्रित किया.
–
एफएम/जीकेटी