आतंकवाद के खिलाफ केंद्र की हर कार्रवाई के समर्थन में है कांग्रेस : राजेश ठाकुर

रांची, 6 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए हमले के बाद आतंकवाद को कुचलने और उन्हें समर्थन देने वाली ताकतों के खिलाफ सरकार की ओर से बड़ी कार्रवाई की तैयारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को देश के सभी राज्यों में डिफेंस मॉक ड्रिल का निर्देश दिया है. झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने इसे उचित कदम बताया है.

राजेश ठाकुर ने मंगलवार को समाचार एजेंसी से कहा, “हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस उसका पूर्ण समर्थन करेगी. देश का हित और सुरक्षा सर्वोपरि है. मॉक ड्रिल अगर इसी कवायद का हिस्सा है, तो हम सभी को इसका स्वागत करना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा नहीं होना चाहिए. कांग्रेस नेता ठाकुर ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा भारत पर हमले की धमकी पर कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. वह अपने देश के लोगों को खुश करने और उन्हें बहलाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं और इसका मकसद सिर्फ राजनीतिक है. वह करते कुछ नहीं हैं, बोलते ज्यादा हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत को किसी बयान से गुमराह नहीं होना चाहिए. हमें आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.

ठाकुर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा राज्य के वित्तीय दिवालिएपन को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि किसी भी राज्य की सरकार जब बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिश करती है, तो वित्तीय प्रबंधन का सवाल अहम होता है. कई बार ऐसी योजनाओं को संचालित करने में वित्तीय परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि हमारी पार्टी की सरकार अंततः इसका प्रबंधन कर लेगी. विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है और वे कोशिश कर रहे हैं कि जिन वादों को लेकर सत्ता में आए हैं, उन्हें पूरा किया जाए. पिछली सरकारों की लूटखसोट की नीति की वजह से भी वित्तीय परेशानियां खड़ी हुई हैं और मुझे विश्वास है कि इन चुनौतियों से वे सफलतापूर्वक निपटेंगे.

एसएनसी/एकेजे