भोपाल, 7 मई . मध्य प्रदेश में दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इसके विरोध में कांग्रेस की मध्य प्रदेश महिला इकाई ने राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने डबल इंजन की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी दोषपूर्ण नीतियों से आम जनता बेलगाम महंगाई से बेहाल है. 10 महीने के अंतराल में दूध के दाम दोबारा बुधवार से बढ़ा दिए गए.
इस मूल्य वृद्धि की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार आम जनता की विरोधी है. दूध के दो रुपए प्रति लीटर की दर से दाम बढ़ाए गए हैं. इसके विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस ने भोपाल में पीसीसी के नजदीक प्रदर्शन किया.
इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ महिलाओं ने नारे भी लगाए. जिला प्रशासन के अफसरों ने महिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन भी लिया. प्रदर्शन सभा में विभा पटेल ने कहा कि सुरसा की भांति बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों को दो वक्त की दाल-रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ सब्जी, तेल, मसाले, आटा और चावल सहित सभी खाद्य सामग्री की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में 10 महीने के अंतराल में दूध के दाम एक बार फिर 7 मई से बढ़ा दिए गए हैं. भाजपा सरकार के कार्यकाल में दूध की कीमतें पहले से ही काफी अधिक हैं और अब इसमें और वृद्धि करने से आम लोगों को परेशानी होगी.
विभा पटेल ने कहा कि प्रति लीटर दो रुपए की वृद्धि से उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है. गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों का दूध के बिना काम नहीं चलता. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए यह जरूरी है. दूध के दाम में वृद्धि का फैसला पूर्णत: महिला विरोधी और उपभोक्ता वर्ग विरोधी है. ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार के राज में आने वाले समय में आम आदमी की थाली से दूध भी गायब हो जाएगा.
–
एसएनपी/डीएससी