कांग्रेस अध्‍यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंह के स्‍मारक के ल‍िए जगह आवंट‍ित करने का क‍िया आग्रह

नई दिल्ली, 27 द‍िसंबर  . कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और उनके स्मारक के लिए उचित स्थान की मांग की है. इस संबंध में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे एक पत्र भी ल‍िखा है.  

खड़गे ने पत्र में उल्‍लेख क‍िया क‍ि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंंह के कद को देखते हुए उनका अंत‍िम संस्‍कार वहीं कराया जाए, जहां एक स्‍मारक का न‍िर्माण कराया जा सके. उन्‍होंने इसके ल‍िए मोदी सरकार से जगह आवंट‍ित करने का आग्रह क‍िया है. पत्र में उन्‍होंने उल्‍लेख क‍िया क‍ि ऐसा करके राजनेताओं व देश के पूर्व प्रधानमंत्र‍ियों की याद में स्‍मारक बनाने की परंपरा का पालन हो सकेगा.

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने ल‍िखा क‍ि राष्‍ट्र व राष्‍ट्रवास‍ियों के द‍िलों में पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमाेहन स‍िंंह के ल‍िए एक व‍िश‍िष्‍ट स्‍थान है. उनकी उपलब्‍ध‍ियां और देश के व‍िकास में उनका योगदान अभूतपूर्व है.

उन्होंने ल‍िखा क‍ि व‍िभ‍िन्‍न पदों पर रहते हुए सरदार मनमोहन स‍िंंह ने हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. उन्‍होंने र‍िजर्व बैंक के गवर्नर, भारत सरकार के आर्थ‍िक सलाहकार व अन्‍य संगठनों में व‍िभ‍िन्‍न पदों पर रहते हुए के रूप में बहुत सराहनीय कार्य कि‍या. दुन‍िया भर के नेता व उनका आदर व सम्‍मान करते थे. उन्‍होंने वैश्‍व‍िक आर्थ‍िक मंदी से क‍िस प्रकार भारत को सुरक्ष‍ित रखा, इससे सब पर‍िच‍ित हैं.

खड़गे ने ल‍िखा क‍ि अमेर‍िका के पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि बराक ओबामा ने पद पर रहने के दौरान एक बार अपने भाषण में कहा क‍ि जब भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंंह बोलते हैं, तो पूरी दुन‍िया सुनती है. खड़गे ने उल्‍लेख क‍िया क‍ि नब्‍बे के दशक में जब देश गहरे आर्थ‍िक संकट में था, तब व‍ित्तमंत्री रहते हुए सरदार मनमोहन स‍िंंह ने उसे उबारा और देश का आर्थि‍क समृद्धि‍ व स्‍थ‍िरता प्रदान की. उन्‍होंंने अर्थव्‍यवस्‍था की जो मजबूत नींव रखी, उसका लाभ देश उठा रहा है. उनका अनुभव, उनकी वि‍नम्रता, उनका योगदान उन्‍हें एक व‍िश्‍व नेता बनाता है.

पत्र के आखि‍र में कांग्रेस अध्‍यक्ष ने ल‍िखा क‍ि आशा ही नहीं, व‍िश्‍वास भी है क‍ि सरदार मनमोहन स‍िंह के कद को देखते हुए सरकार उनके स्‍मारक के ल‍िए उचि‍त स्‍थान आवंट‍ित करेगी.

/