नई दिल्ली, 27 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने रविवार को कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम हमले में शामिल लोगों को आतंकवादी की जगह बंदूकधारी बताने पर भी ऐतराज जताया.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत के दौरान प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस के ‘संदिग्ध’ स्वभाव के बारे में बात की.
देश विभाजन के प्रभावों के साथ जी रहा है, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर भंडारी ने कहा कि कांग्रेस अच्छी पुलिस, बुरी पुलिस का खेल खेल रही है. वह तुष्टीकरण की राजनीति के लिए आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान सरकार को दोषी ठहराने से हिचकिचा रही है. एक तरफ राहुल गांधी सर्वदलीय बैठक में कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी सरकार का समर्थन करती है. दूसरी तरफ अपने दाएं-बाएं हाथ के साथियों के जरिए पाकिस्तान पर आरोप लगाने से बचते हैं.
भंडारी ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता आतंकी हमले के पीड़ितों को झूठा बताते हैं और आतंकवादियों को बंदूकधारी बताते हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की मंशा उजागर हो गई है. उन्होंने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान भी पार्टी ने इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए पाकिस्तान को नहीं बल्कि बहुसंख्यक हिंदू आबादी को दोषी ठहराया था.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि इतना नीचे मत गिरो कि आप (कांग्रेस) देश की आत्मा पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ एक शब्द भी न बोल सकें. कांग्रेस से राजनीति न करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि एकजुट होकर देशहित में काम करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई.
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है और यहां रह रहे अपने नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को जारी अपने परामर्श में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने का निर्देश दिया है. इस आतंकवादी हमले की दुनिया भर में निंदा हुई है और वैश्विक नेताओं ने आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए भारत को समर्थन दिया है.
–
पीएसके/केआर