जातिगत जनगणना पर कांग्रेस पार्टी का झूठ हुआ बेनकाब: शहजाद पूनावाला

New Delhi, 17 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर जातिगत जनगणना को लेकर झूठ फैलाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस “झूठ की फैक्ट्री” है, जो लगातार देश को गुमराह करने का प्रयास करती है. पूनावाला ने दावा किया कि कांग्रेस ने हाल ही में यह झूठ फैलाया कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना नहीं होगी, जबकि India Government ने स्पष्ट कर दिया है कि जाति आधारित जनगणना की जाएगी.

पूनावाला ने प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्तियों का हवाला देते हुए कहा कि 30 अप्रैल, 4 जून और 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठकों के बाद यह स्पष्ट किया गया था कि जनगणना में जाति गणना शामिल होगी. कांग्रेस का काम ही झूठ फैलाना है.

तंज कसते हुए पूनावाला ने कहा, ” जिसकी जैसी भावना होती है, वैसी ही उसे सारी मूर्तियां दिखती हैं.”

उन्होंने कांग्रेस की ओबीसी और आरक्षण विरोधी नीतियों पर भी सवाल उठाए. पूनावाला ने कर्नाटक में जातिगत सर्वेक्षण का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस Government ने 10 वर्षों में 165 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद कोई ठोस परिणाम नहीं दिया. कर्नाटक Government अब दोबारा सर्वे कराने की बात कर रही है, जो ओबीसी समाज के साथ धोखा है. कर्नाटक में जाति सर्वे का क्या हुआ? क्या यह कांग्रेस की अतिरिक्त-संवैधानिक शक्तियों का फैसला था?”

पूनावाला ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि 1951 में जातिगत जनगणना को रोकने का काम तत्कालीन Prime Minister जवाहरलाल नेहरू ने किया था. 1960 के दशक में भी कांग्रेस ने आरक्षण के खिलाफ पत्र लिखा था. 1970 में मंडल आयोग की सिफारिशों का जवाहरलाल नेहरू ने विरोध किया था. 1980 में राजीव गांधी ने आरक्षण “बुद्धुओं” को बढ़ावा देने वाला बताया था. कांग्रेस पार्टी के ऐसे तमाम काम है, जो उनके ओबीसी और आरक्षण विरोधी सोच को दिखाते है.

पूनावाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस ने ओबीसी और एससी/एसटी आरक्षण को कम कर मुस्लिम वोट बैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की, जो संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ था. कांग्रेस सबसे बड़ी ओबीसी विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है. उनके झूठ की गणना हो चुकी है, और देश अब उनके दुष्प्रचार को समझ चुका है. कांग्रेस का यह झूठ जनता के बीच उजागर हो चुका है और उनकी दिग्भ्रमित करने की कोशिशें नाकाम होंगी.

एकेएस/केआर