![]()
New Delhi, 24 अक्टूबर . कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने Friday को बयान दिया. उन्होंने कहा कि सीताराम केसरी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, और हम सभी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. कांग्रेस पार्टी अपने सभी पूर्व अध्यक्षों को याद करती है, यह हमारी पुरानी परंपरा है.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि हम इंदिरा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री को भी सम्मान के साथ स्मरण करते हैं. हम माधवराव सिंधिया को भी याद करते हैं, भले ही उनके बेटे दूसरी पार्टी में हों, जिन्होंने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए, उन्हें हम कभी नहीं भूल सकते.
कांग्रेस नेता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के पुरोधा थे और आरक्षण के लिए उनका योगदान देश कभी नहीं भूल सकता है. बिहार में चुनाव है तो एनडीए को कर्पूरी ठाकुर की याद आई है.
उन्होंने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वे दलितों और पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें समर्थन भी मिल रहा है. उन्होंने महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम फेस और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस की घोषणा पर एनडीए को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने तो अपना चेहरा बताया है. एनडीए भी अपना चेहरा बताए.
कांग्रेस नेता ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मुस्लिमों को केवल वोट लेने के लिए याद किया जाता है और किसी मुस्लिम चेहरे को उपChief Minister के रूप में घोषित नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने सीएम फेस और डिप्टी सीएम फेस के नाम घोषित कर अपने इरादे स्पष्ट किए हैं. आगे देखिए, क्या होता है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए और महागठबंधन में शामिल Political दलों ने चुनावी प्रचार तेज कर दिया है.
–
डीकेएम/एबीएम