कांग्रेस पार्टी का संबंध आईएसआई के साथ : भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक

नई दिल्ली, 14 फरवरी . भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ है.

अजय आलोक ने कहा, “गौरव गोगोई की शादी 2013 में एलिजाबेथ से हुई थी. वह कहीं न कहीं देश के खिलाफ काम करने वालों के साथ काम करती रही हैं. उन्हें ‘यूएस एड’ से पैसा मिलता था. गौरव गोगोई को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में नामित किया गया था, इस फोरम को भी ‘यूएस एड’ से पैसा मिलता है.”

भाजपा नेता ने कहा कि 2013 में गौरव गोगोई और एलिजाबेथ की शादी के बाद उन्हें टिकट मिला और वह चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. उसके बाद गौरव गोगोई को पाक हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने बुलाया और गोगोई बिना सरकार या किसी को बताए मिलने पहुंचे. इन सब बैठकों के बाद गौरव गोगोई ने संसद में कई सवाल उठाए. यह मामला देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ था. सवाल यह है कि गौरव गोगोई की पाक एंबेसी से क्या बात हुई और उन्होंने इसकी जानकारी गृह मंत्रालय को क्यों नहीं दी?

भाजपा प्रवक्ता ने सवालिया लहजे में कहा, “गौरव गोगोई ने विदेशी नागरिक से शादी की, लेकिन उन्होंने आज तक भारत की नागरिकता क्यों नहीं ली? क्या गौरव गोगोई ने स्ट्रेटेजिक मैरिज की है? इस पर कांग्रेस को सफाई देनी होगी. सोनिया गांधी भी 15 साल तक इटली की नागरिक रही हैं. शादी के बाद उन्होंने नागरिकता ली. लेकिन अब तक गौरव गोगोई की पत्नी नागरिकता नहीं ले रही हैं, इसकी क्या वजह है? गौरव गोगोई (लोकसभा में कांग्रेस के) उपनेता हैं और राहुल गांधी नेता हैं. ऐसे में उनको इसका जवाब देना होगा. कांग्रेस का संबंध आईएसआई के साथ भी है और चीन के साथ भी अघोषित समझौता रहा है.”

एससीएच/एकेजे