वायनाड में 100 से ज्यादा घरों का निर्माण कराएगी कांग्रेस पार्टी : राहुल गांधी

वायनाड, 2 अगस्त . केरल के वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित लोगों को मदद देने का वादा किया है. कांग्रेस पार्टी यहां 100 से ज्यादा घरों का निर्माण करवाएगी.

राहुल गांधी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह घटनास्थल पर गए, राहत शिविरों में गए और स्थिति का आकलन किया. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी तथा कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.

कांग्रेस सांसद ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. उन्होंने लिखा कि केरल ने कभी भी एक क्षेत्र में इतनी विनाशकारी त्रासदी नहीं देखी थी, जितनी इस बार वायनाड में हुई. उन्होंने कहा, “मैं इस मुद्दे को केंद्र और राज्य सरकारों दोनों के समक्ष उठाऊंगा, क्योंकि इस त्रासदी से निपटने के लिए तत्काल प्रतिक्रिया की जरूरत है.

उल्लेखनीय है कि केरल के वायनाड में मंगलवार को भूस्खलन हुआ था. इस घटना में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग अब भी लापता हैं.

प्रियंका गांधी ने भी घटना पर दुख जताते हुए पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को तत्काल मदद दी जानी चाहिए और उनके पुनर्वास के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा हम प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन में मरने वालों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता ऐलान किया है. केरल के मुख्‍यमंत्री पी. विजयन ने भी कहा है कि राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है. भूस्खलन से प्रभावित लोगों को आश्रय, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

डीकेएम/एकेजे