ऊधम सिंह नगर, 21 सितंबर . उत्तराखंड की धामी Government में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा Saturday को काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने पशुपालन विभाग को आधुनिक बनाने की दिशा में केंद्र और राज्य Government के द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के द्वारा प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत काशीपुर में Saturday को प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. नगर निगम के सभागार में आयोजित इस सेवा पखवाड़े में मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपना वजूद अपनी ही नीतियों की वजह से खो रही है.
सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस को आत्म मंथन करने की जरूरत है. राहुल गांधी देश को तोड़ने और जातियों में बांटने का काम कर रहे हैं. वे विदेश में जाकर देश का नाम बदनाम करने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि Pakistan ने साफ कर दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने वाले Pakistan नहीं बल्कि India के विपक्षी पार्टियों के नेता हैं. उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि देश के नेताओं को देश के लिए आगे बढ़ना चाहिए. कांग्रेस देश के लोगों को लगातार भड़काने का काम कर रही है, वह चाहती है कि जिस तरह से श्रीलंका, Pakistan और नेपाल के हालात हुए वैसे ही हमारे देश के हालात हों.
सौरभ बहुगुणा ने आगे कहा कि Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के माध्यम से देश के अंतिम छोर तक हर व्यक्ति के लिए संचालित की गई योजनाओं को आम जनता तक पहुंचना है. पीएम मोदी की जीवनी के माध्यम से उनके संघर्ष को बयां करने की कोशिश की गई है कि किस तरह से उन्होंने संघर्ष करते हुए देश के प्रमुख पद पर आसीन हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों के हित में Government के द्वारा लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा प्रदेश में किसानों का मॉर्डनाइजेशन कराते हुए अलग से फंड खुलवाया गया है. करीब 65 करोड़ रुपए चीनी मिल के मॉर्डनाइजेशन के लिए दिए हैं.
उन्होंने तीर्थ स्थल पर यात्रा के दौरान खच्चरों के इस्तेमाल को लेकर कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिल रहा है. खच्चर भी उत्तराखंड के लोगों के ही हैं. केदारनाथ की यात्रा का मार्ग बहुत मुश्किल है. यात्री सुविधा के रूप में खच्चर का इस्तेमाल करते हैं.
–
एएसएच/डीकेपी