जालंधर, 5 जनवरी . पंजाब के जालंधर में रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को समर्पित विचार गोष्ठी का आयोजन के एल सहगल मेमोरियल हाल में आयोजित किया गया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाने का काम किया और वंचितों को अधिकार दिया. वहीं कांग्रेस पार्टी ने चार दशक तक और गांधी परिवार की पांच पीढ़ियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किया. जब कांग्रेस पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू डॉ. भीमराव अंबेडकर का लगातार अपमान करते रहे तो उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
तरुण चुग ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को हराने के लिए गली-गली जाकर उनके खिलाफ प्रचार किया था. यही नहीं पंडित जवाहरलाल नेहरू ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कई बार अपमान किया था और यहां तक की जब बाबा साहेब अंबेडकर की मृत्यु हुई, तो उनका अंतिम संस्कार करने के लिए चार गज जमीन भी कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में नहीं दी थी और उनके शव को दिल्ली से मुंबई ले जाना पड़ा था.
तरुण चुग ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपने आप को भारत रत्न अवार्ड दिलाया था, लेकिन कांग्रेस ने वंचितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न अवार्ड नहीं दिया. जबकि जिस व्यक्ति को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ चुनाव लड़वाया था, उसको पद्म पुरस्कार दिया गया. 1990 में जब भाजपा के सहयोग से केंद्र में सरकार बनी, तब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न अवार्ड दिया गया.
उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को 5 गज जमीन नहीं दी गई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी याद में पांच तीर्थ स्थान बनाए हैं और बाबा साहेब का वंचितों ओर गरीबों की लड़ाई लड़ने का सपना पीएम मोदी पूरा कर रहे है. कांग्रेस पार्टी की चार पीढ़ियां पांच दशकों तक डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करती रहीं, जिसे देश की जनता कभी नहीं भूलेगी.
पंजाब में चल रहे किसानों के प्रदर्शन और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान उनकी सेहत अच्छी बनाए रखे. केंद्र सरकार हमेशा किसानों के साथ है और किसानों के हित के लिए काम कर रही है.
–
एकेएस/