कांग्रेस पार्टी निरर्थक विषय को सामने लाती है : रामदास आठवले

Mumbai , 12 सितंबर . Union Minister रामदास आठवले ने बिहार कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक एआई-जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो का क्या अर्थ है, इसे क्यों जारी किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अब आदत सी बन गई है. वे सिर्फ निरर्थक विषय को सामने ला रहे हैं.

से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं.

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयानों को गंभीरता से न लेने की सलाह देते हुए रामदास आठवले ने कहा कि वे हमेशा निरर्थक और झूठी बातें करते हैं, जो मीडिया को गुमराह करती हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उपPresident पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 452 वोटों से चुनाव जीता. आठवले ने लोकतंत्र को चुनौती देने वाली किसी भी गतिविधि को गलत ठहराया और राउत के बयानों को झूठा करार दिया.

नेपाल की हिंसा पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि राउत का दिमाग खराब हो गया है. उन्होंने कहा कि India में बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान है, जो ऐसी स्थिति को रोकता है.

आठवले ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के आपातकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि तब भी India में नेपाल जैसी स्थिति नहीं बनी. उन्होंने कहा कि श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल जैसी परिस्थितियां India में संभव नहीं हैं.

social media पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज जो कुछ लोग नेपाल के आंदोलन का नाम लेकर India में राजशाही का सपना देख रहे हैं, वे असल में लंबे समय से लोकतंत्र के विरोध में मन में दबाए बैठी भावनाओं को बाहर निकाल रहे हैं. इन लोगों को ये समझना चाहिए कि India का संविधान, जिसे भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने लिखा है, वो इतना मज़बूत है कि न तो यहां राजशाही के लिए जगह है और न ही ऐसे देशविरोधी सपनों के लिए.

पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा इमरजेंसी जैसे हालात लाकर हमारे लोकतंत्र को जेल में बंद करने की कोशिश की गई, लेकिन न ये लोकतंत्र कभी कैद हुआ, न हमारी आज़ादी छीनी जा सकी. यह संविधान ही हमारी असली ताकत है, और India रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के देखे हुए सपने को पूरा करने के लिए हम जैसे कई लोग हमेशा तैयार हैं.

रामदास आठवले ने आगे लिखा कि जो लोग ऐसा भ्रम फैला रहे हैं, वे सिर्फ़ देश में अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी Government, Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में, जनता के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है. इसलिए मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ऐसे मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करें और India के संविधान के साथ खड़े होकर देश के विकास की बात करें.

डीकेएम/जीकेटी