कांग्रेस पार्टी और कुछ नेता भारत में पाकिस्तान के प्रवक्ता बने बैठे हैं: राम कदम

Mumbai , 29 जुलाई . Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान विपक्ष के हंगामे पर भाजपा नेता राम कदम ने कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कांग्रेस और कुछ विपक्षी नेताओं पर Pakistan के प्रवक्ता जैसे व्यवहार करने का आरोप लगाया.

Tuesday को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष का आचरण ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे Pakistan में छिपे आतंकवादियों को खुशी मिले. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विपक्ष को भारतीय जवानों पर भरोसा नहीं है; जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को माना है, तो विपक्ष हंगामा क्यों कर रहा है?

कदम ने विपक्ष से आग्रह किया कि राष्ट्रीय हितों से जुड़े मुद्दों पर राजनीति न करें और देश के साथ एकजुटता दिखाएं. उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस ऑपरेशन को तमाशा कह रहा है, उस ऑपरेशन ने Pakistan को उसकी हैसियत दिखाई. विपक्ष सवाल उठाने से पहले वीर सैनिकों के बारे में सोचे. केंद्र Government की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि अतीत में हमने एक ऐसा दौर देखा है जब Pakistanी आतंकवादी हमारे देश में घुस आते थे, हमले करते थे और बिना किसी चुनौती के निकल जाते थे. पिछली Governmentों में उन्हें उनकी ही धरती पर हमला करने का साहस नहीं था. आज Prime Minister Narendra Modi की Government में हम दुश्मनों के घर में घुसकर मारते हैं. चाहे बालाकोट हमला हो या उससे पहले हुए दो हमले या फिर हाल ही में हुई पहलगाम की घटना, हर परिस्थिति में हमने उनकी धरती में घुसकर Pakistanी आतंकवादियों को ढेर किया. यह सब केवल Prime Minister मोदी के सशक्त नेतृत्व में ही संभव हो रहा है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह का जवाब विपक्ष को Lok Sabha में मिला है, वैसा ही जवाब राज्यसभा में भी मिलेगा.

भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष वास्तविकता से अच्छी तरह वाकिफ है और जानता है कि India Government ने Pakistanी आतंकवादियों से कितनी सख्ती से निपटा है. लेकिन जो लोग सोते रहना चाहते हैं, उन्हें जगाया नहीं जा सकता, चाहे आप उन्हें कितने भी जवाब दें. विपक्ष द्वारा अनजान बनने का नाटक पूरी तरह से जानबूझकर किया जा रहा है. साहसी फौज के प्रति संदेह पैदा करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ हद तक सवाल उठाने का अधिकार है. सवालों की आड़ में Government को घेरना और सैनिकों का अपमान करना ठीक नहीं है. दुर्भाग्य से विपक्ष अपनी सेना की छवि को धूमिल कर रहा है.

एसआईआर पर Supreme court की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष की करारी हार होने वाली है, इसके लिए वह अभी से भूमिका बना रहे हैं. विपक्ष के सभी सवालों के जवाब चुनाव आयोग ने दिए. झूठ बोलकर भ्रम फैला रहे हैं. राहुल गांधी को पहले भी कोर्ट से फटकार लग चुकी है. झूठ फैलाकर चुनाव नहीं जीते जाते हैं.

‘ऑपरेशन महादेव’ पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि यह सावन का पवित्र महीना है और हमने अपने वीर जवानों द्वारा चलाए गए इस अभियान को ऑपरेशन महादेव नाम दिया है. इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है? महादेव पूरे देशवासियों के ईष्ट हैं. माताओं से सिंदूर छीनने का काम करने वाले आतंकियों का सफाया किया गया. अगर अब भी किसी को आपत्ति है, तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

डीकेएम/केआर