कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को कभी अहमियत नहीं दी : दिनेश शर्मा

New Delhi, 14 जून . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

दिनेश शर्मा ने Saturday को समाचार एजेंसी से कहा, “देश में लोग भीमराव अंबेडकर को आराध्य भाव से देखते हैं. देश के लिए उनके समर्पण को याद किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचतीर्थ विकसित किए हैं. ये वे स्थान हैं, जहां भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवनकाल के दौरान काम किया था. कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही है.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी भीमराव अंबेडकर को अहमियत नहीं दी. पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने खुद तो भारत रत्न ले लिया, लेकिन उन्हें नहीं दिया. कांग्रेस की बिहार में सहयोगी राजद भी यही कर रही है. केंद्र सरकार अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए काम कर रही है, जबकि विपक्ष उपहास उड़ा रहा है. यह शर्मनाक है.

Ahmedabad विमान हादसे में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी और यात्रियों के निधन पर उन्होंने कहा, “विजय रूपाणी के साथ मेरा करीबी संबंध रहा है. संगठन के लिए गुजरात में हमने लंबे समय तक एक साथ काम किया. वह एक सहज व्यक्ति और सफल राजनेता थे. उनका एक सामान्य कार्यकर्ता से सफल Chief Minister बनने तक का सफर मैंने देखा है. विमान हादसे में जिस तरह उनका और अन्य लोगों का निधन हुआ, यह बेहद दुखद है. सभी परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने Ahmedabad विमान हादसे की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है. इस पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से हादसे पर जो सवाल उठाए गए हैं, वह गलत हैं. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. इसी वजह से वह हादसे पर राजनीति कर रही है. इसी प्रवृत्ति की वजह से कांग्रेस रसातल में जा रही है.

पीएके/एकेजे