आधारहीन और बुद्धिहीन होती जा रही है कांग्रेस: मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्‍ली, 12 अगस्‍त . चुनावों में कथित धांधली, वोट चोरी और एसआईआर प्रक्रिया पर राजनीतिक हंगामा बरकरार है. एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष के विरोध पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस आधारहीन और बुद्धिहीन होती जा रही है.

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने से बातचीत के दौरान कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि जब किसी पार्टी का मूल समर्थन कम हो रहा हो लेकिन अहंकार बढ़ रहा हो, तो वह इस तरह की बातें करने लगती है. इस पार्टी का हिट एंड रन का हुड़दंग-हंगामा और हाहाकार है, जो ही इनको नुकसान पहुंचा रही है. आप चुनाव लड़ने और चुनाव आयोग पर विश्‍वास करने के बजाए आयोग पर आरोप लगा रहे हैं. इस तरह की हरकतों से जनता का समर्थन नहीं मिलने वाला है.

उन्‍होंने कारगिल युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने पाकिस्‍तान के घुसपैठियों को और पाक सेना को तबाह किया था. तब पाकिस्‍तान ने अपने सैनिकों की लाश को भी लेने से इनकार कर दिया था. उस समय कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी क्‍या कर रही थीं? उस समय सोनिया अटल जी पर कफन चोरी का आरोप लगा रही थीं. उसके बाद चौकीदार चोर और अब वोट चोरी का धंधा शुरू कर दिया.

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को जनता के जनादेश और संवैधानिक संस्‍थाओं का सम्‍मान करना चाहिए. हर चीज में सुधार की गुंजाइश रहती है, लेकिन उसके लिए संसद में बैठना होगा.

उत्‍तर प्रदेश के फतेहपुर विवाद पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि फतेहपुर एक ऐतिहासिक स्थान है, जिसमें सिद्ध पीठ और तांबेश्वर मंदिर है. मैंने खुद वहां का दौरा किया है; यह बहुत पुराना और महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि जो लोग समाधि, मंदिर या मस्जिद में परेशानी ढूंढते रहते हैं, देश को बांटने की साजिशों के साथ काम करने वाले इन अराजक तत्वों को ऐसे कृत्यों से ताकत मिलती है. आस्‍था का सम्‍मान करना चाहिए, लेकिन अराजकता का किसी भी तरह से संरक्षण नहीं किया जा सकता.

एएसएच/केआर