कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का दावा,’बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, हुई गोलीबारी’

New Delhi, 1 अगस्त . पंजाब में आम आदमी पार्टी की Government एक बार फिर कानून व्यवस्था के मामले में घिरते हुए नजर आ रही है. गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी Government पर आरोप लगाया है कि इनकी Government में अपराधी बेखौफ होकर लोगों को निशाना बना रहे हैं और उनके बेटे पर गोलीबारी हुई है.

कांग्रेस सांसद ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. रंधावा के अनुसार, उनके एक साथी ने उनके बेटे से मुलाकात की और एक घंटे बाद ही उन पर गोलीबारी हुई.

दिल्ली में संसद सत्र में मौजूद रंधावा ने कहा कि कोई गैंगस्टर उन्हें डरा नहीं सकता. उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी Government, Chief Minister भगवंत मान और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पंजाब गैंगस्टरों का गढ़ बन गया है.

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि एक गैंगस्टर की इतनी हिम्मत कि वह जेल के अंदर से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता, पूर्व उपChief Minister और मौजूदा सांसद को धमकी दे रहा है. पंजाब में आम लोगों की क्या हालत होगी, इसकी कल्पना कीजिए. वे सिर्फ़ गैंगस्टरों की दया पर निर्भर हैं.

उन्होंने दावा किया है कि यह पंजाब में कानून-व्यवस्था की पूरी तरह से ध्वस्त स्थिति को दर्शाता है. कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता. आम आदमी पार्टी ने पूरे पंजाब को बर्बाद कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम किसी से नहीं डरेंगे, जैसा कि सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि प्रदेश की Government अपनी जिम्मेदारी से भाग सकती है.

डीकेएम/केआर