कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत का भाजपा पर तंज, बताया जुमलों की सरकार

New Delhi, 20 जून . Prime Minister Narendra Modi के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस सांसद एवं Jharkhand कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने Friday को कटाक्ष किया. उन्होंने भाजपा को जुमलों की Government कहा.

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “भाजपा Government देश में किसी प्रकार से भी सत्ता हासिल करना चाहती है, उसके लिए देश को चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े. मैं पीएम मोदी के बिहार दौरे को भी इस नजर से देखता हूं. यह सिर्फ जुमलों की Government है. बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बाद उस पर जमीनी स्तर पर कितने काम होंगे, उस पर मुझे संदेह है.”

कर्नाटक Government ने मुस्लिम समुदाय के लिए राज्य की विभिन्न आवास योजनाओं में आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के फैसले पर भाजपा हमलावर है. कांग्रेस सांसद ने इस पर कहा, “पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं. वहीं, रोटी, कपड़ा, मकान आम लोगों की बुनियादी चीजें हैं. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट से पता चलता है कि आज देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति दयनीय है. उनके पास रहने को घर नहीं है. क्या इस्लाम धर्म को मानने वाले इस देश के नागरिक नहीं हैं? Government को सभी को एक समान देखना चाहिए. अगर Government सबका साथ, सबका विकास की बात कर रही है और हम ऐसा जमीनी स्तर पर कर रहे हैं, तो इसमें कोई गुनाह नहीं है. इसका विरोध करना भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है, मानवीय दृष्टिकोण से यह कहीं से भी सही नहीं है.”

Prime Minister मोदी के India और Pakistan के बीच सीजफायर को कराने में अमेरिका की भूमिका को नकारने पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “इस मुद्दे पर India और Pakistan के मध्य ही बात होनी चाहिए. सीजफायर आज भी संदेह के घेरे में है. अमेरिका ने Pakistanी आर्मी चीफ को लंच के लिए बुलाया, ऐसे में India की विदेश नीति कहां है? पीएम मोदी को आज स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने किन हालातों में सीजफायर किया. मैं साफ कह सकता हूं कि पीएम मोदी ने सरेंडर किया है.”

एससीएच/एएस