राहुल गांधी पीड़ित परिवारों के साथ, सिंधु जल संधि तोड़ना सही कदम : कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत

नई दिल्ली, 25 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले की कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने से बातचीत में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मामले को लेकर फिक्रमंद हैं, यही कारण है कि वो पीड़ितों और घायलों से मिलने श्रीनगर पहुंचे.

भगत ने कहा, ” राहुल गांधी हमले को लेकर चिंतित थे. उन्होंने विदेश से भी गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति की जानकारी ली थी. निश्चित रूप से इस विषम परिस्थिति में पूरा देश अमानवीय हिंसा की खिलाफत करता है, हम सब एक साथ खड़े हैं.”

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि स्थगित करने की अधिसूचना जारी की. भगत ने इसे त्वरित और सही कदम बताया.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस हमले में आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है और सिंधु जल संधि तोड़ना आर्थिक रूप से उसे कमजोर करने की रणनीति है. इससे पाकिस्तान में लाखों एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई प्रभावित होगी.

भगत ने कहा, ” उरी और पुलवामा हमलों के समय भी ऐसी कार्रवाई की जरूरत थी. यह संधि तोड़ने का फैसला अंतरराष्ट्रीय दबाव से मुक्त है और देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है.”

पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि स्थगन पर आपत्ति जताते हुए शिमला समझौता तोड़ दिया. भगत ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बयान बताया और कहा कि पाकिस्तान को आत्ममंथन करना चाहिए कि वह आतंकवाद को क्यों बढ़ावा दे रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत एक सक्षम राष्ट्र है और ऐसी धमकियों से नहीं डरता. पड़ोसी देशों को संयम बरतना चाहिए.

भगत ने यह भी कहा कि इस समय सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. भगत ने सरकार से आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने कहा कि यह हमला कश्मीर की शांति और पर्यटन को नुकसान पहुंचाने की साजिश है.

उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार को निशाना बनाने की बीजेपी की कोशिशों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों को जानबूझकर जिंदा रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.”

एसएचके/केआर