सीट शेयरिंग पर बोले कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, मजबूती के साथ लड़ेंगे बिहार चुनाव

New Delhi, 13 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Saturday को हुई इंडिया अलायंस की बैठक पर कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा कि कांग्रेस अलायंस का हिस्सा है. हमें जितनी सीटें मिलेंगी, हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.

से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा कि पिछली बार कितनी सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ी और इस बार कितनी सीटों पर लड़ेंगे, सवाल यह महत्वपूर्ण नहीं है. महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा अलायंस के जो भी साथी चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती के साथ समर्थन करेंगे. लोगों का समर्थन हमारे साथ है. इसीलिए एनडीए बौखला गई है. चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर वोटर लिस्ट से गरीबों-वंचितों का वोट काटना चाह रही है.

कांग्रेस सांसद ने सीट बंटवारे पर कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि जितनी भी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, सभी के सामने जल्द ही आंकड़े होंगे.

बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से कन्हैया कुमार और पप्पू यादव को दूर किए जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि जो मुख्य मुद्दा है, उस पर चर्चा नहीं की जाती है. पप्पू यादव और कन्हैया कुमार पर चर्चा होती है. एनडीए सरकार के खिलाफ बिहार बंद के दौरान गांव-गांव और पंचायतों में सैकड़ों लोग जुटे और विरोध जताया. इस पर चर्चा क्यों नहीं होती है. कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में उनसे बड़ा कोई नेता नहीं है. वह भी ट्रक में नहीं गए थे. मैं भी नहीं था. इस पर चर्चा नहीं होती है. कई और साथी भी नहीं गए. ट्रक पर सीमित जगह होती है. बाकी दलों के एक-दो नेता थे. कांग्रेस के चार से पांच लोग थे. ट्रक पर सभी कांग्रेस के नेता होते तो अच्छा नहीं होता. अलायंस में हैं तो उसका धर्म भी निभाना चाहिए.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत लोग बस अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए दिल्ली, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु जैसे राज्यों में काम कर रहे हैं. आपको हमारे क्षेत्र के गरीब लोग मिल जाएंगे. अगर हम न जाएं तो चक्का जाम हो जाएगा.

डीकेएम/एबीएम