कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने संजय गांधी अस्पताल में कैंसर विभाग का उद्घाटन किया

अमेठी, 31 अगस्त . कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल में कैंसर यूनिट और मेडो-सखी कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि यह दोनों सुविधाएं अमेठी जिले समेत अन्य जिलों के लिए भी वरदान साबित होंगी. इससे आसपास के जिले के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा.

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेडो सखी की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में एक मेडो सखी की नियुक्ति होगी. यह मेडो सखी गांव में लोगों से मिलकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी देगी.

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में किशोरी लाल शर्मा ने कांग्रेस की टिकट पर अमेठी से जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को हराया था. मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले शर्मा ने 40 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ विधानसभा क्षेत्र समन्वयक के रूप में राजनीतिक पारी शुरू की थी.

वह पहली बार 80 के दशक में गांधी परिवार के करीब आए थे. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी राजीव गांधी के साथ नजदीकियां बढ़ी. साल 1983 में जब पहली बार राजीव गांधी ने रायबरेली और अमेठी में कदम रखा, तब किशोरी लाल शर्मा भी उनके साथ वहां गए थे. वह राजीव गांधी के करीबी दोस्त माने जाते थे और लंबे समय से उनके साथ जुड़े हुए थे.

किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में 1983 और 1991 के चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने में मदद की थी. किशोरी लाल शर्मा ने 1999 में सोनिया गांधी के पहले चुनाव अभियान में भी अहम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके परिणामस्वरूप अमेठी में उनकी जीत हुई थी. राजीव के निधन के बाद गांधी परिवार से उनके रिश्ते पारिवारिक हो गए थे.

साल 2004 में जब पहली बार राहुल गांधी अमेठी से सांसद बने थे, तब से लगातार किशोरी लाल शर्मा उनके साथ वहां जाते रहे. राहुल गांधी की अनुपस्थिति में भी संसदीय क्षेत्र का सारा कामकाज वही संभालते थे.

एसएम/एएस