सीट बंटवारे को लेकर ‘इंडिया’ ब्लॉक में दिक्कत नहीं : कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह

New Delhi, 22 जून . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. ‘इंडिया’ ब्लॉक में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में इस मसले पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने Sunday को समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है और माहौल बहुत अच्छा है.

उन्होंने विपक्ष के उन आरोपों पर जवाब भी दिया जिसमें कहा गया था कि ‘इंडिया’ ब्लॉक में सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस सांसद ने विपक्ष को अपनी चिंता करने की नसीहत देते हुए कहा, ” ‘इंडिया’ ब्लॉक में सबकुछ ठीक है. सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई है. कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसे आने वाले दिनों में तय कर लिया जाएगा.”

कांग्रेस सांसद ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक अच्छी रही है. चुनाव में जीत को लेकर सभी विधायकों ने सलाह भी दिए हैं. चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की गई. आगे कांग्रेस और ‘इंडिया’ ब्लॉक की ओर से चुनाव से संबंधित जो भी फैसले लिए जाएंगे, मीडिया को जरूर बताया जाएगा.

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के संपादकीय पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिल्कुल सही सवाल पूछा गया है. जिस तरह से ईरान और इजरायल में तनाव बढ़ रहा है. ऐसे गंभीर मुद्दे पर कोई चुप नहीं रह सकता. भारत सरकार को स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि ईरान-इजरायल के बीच युद्ध से दुनिया दो हिस्सों में बंट चुकी है. सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

अमेरिका की ओर से ईरान पर हमला किए जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि कल तक तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति के दूत बने हुए थे. शांति कराने की बात कर रहे थे. इसलिए, अब अमेरिका की ओर से ईरान पर हमला करने की खबर लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है.

डीकेएम/एकेजे