महाराष्ट्र सरकार को महिलाओं को 2,100 रुपये देने और किसानों की कर्ज माफी के वादे को पूरा करना चाहिए : कांग्रेस विधायक

मुंबई, 11 मार्च . देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का बजट पेश होने के बाद कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश की महिलाओं को 2,100 रुपये देने और किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा करना चाहिए.

कांग्रेस नेता अमीन पटेल ने न्यूज एजेंसी से कहा, “महाराष्ट्र सरकार को चुनाव में किए अपने सारे वादों को पूरा करके इंसाफ करना चाहिए. सरकार को महाराष्ट्र की बहनों को 2,100 रुपये देना चाह‍िए और किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए. इस बार बजट में हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र में कम धनराशि आवंटित की गई है, सरकार को जनता के लिए इसे बढ़ाना चाहिए.”

महायुत‍ि के मेनिफेस्टो में महिलाओं को 2,100 रुपये देने की बात सत्ता में आने पर तुरंत लागू करने को नहीं कही गई थी. जब हमारी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, तब इस पर विचार किया जाएगा. महाराष्ट्र के वित्तमंत्री अजित पवार के इस बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा, “जहां तक मुझे जानकारी है, उन्होंने कहा था कि सरकार में आते ही 2,100 रुपये देंगे. बजट किसी पार्टी का नहीं, बल्कि महाराष्ट्र सरकार का होता है. सत्ता में बैठी पार्टी बजट को पेश करती है. सत्ता में आने के बाद महायुति सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए. चुनाव से पहले उन्होंने जिन महिलाओं को भरोसा दिया, उन सभी को इसका लाभ मिलना चाहिए, किसा का भी नाम कटना नहीं चाहिए.”

‘जिन्हें होली में रंगों से परेशानी है, वे घरों से बुर्का पहन कर बाहर निकलें’, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के इस बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा, “हम होली और इसे खेलने वालों का सम्मान करते हैं. देश में गंगा जमुनी तहजीब को जारी रखना चाहिए. किसी त्योहार को मनाते समय दूसरे समुदाय के लोगों का दिल नहीं दुखाना चाहिए, सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.”

एससीएच/