कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा का दावा, ‘राज्यसभा जाने की तैयारी में अरविंद केजरीवाल’

चंडीगढ़, 25 फरवरी . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चौथी बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव नहीं जीत पाए. केजरीवाल की हार के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की भी करारी हार हुई. अब मीडिया के गलियारों में केजरीवाल के सियासी सफर पर अटकलें जारी हैं.

इस बीच पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने दावा करते हुए कहा है कि केजरीवाल पंजाब के रास्ते राज्यसभा जा सकते हैं.

चंडीगढ़ में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस विधायक ने दावा क‍िया क‍ि केजरीवाल आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की जगह पर राज्यसभा जा सकते हैं. अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से व‍िधायक रहे गुरप्रीत गोगी के न‍िधन के चलते यहां होने वाले उपचुनाव में प्रदेश की राजनीति में उतारा जा सकता है.

हालांकि, इस तरह की खबरों को पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ताओं और मंत्रियों के द्वारा खारिज कर दिया गया है.

‘आप’ पंजाब की ओर से कहा जा रहा है कि यह सिर्फ अफवाह है, इससे ज्यादा कुछ नहीं है. आम आदमी पार्टी में इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. विपक्ष के नेता विधानसभा में जनता से जुड़े मुद्दे नहीं उठा सकते. इसलिए वह इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं.

वहीं, भाजपा और अन्य दलों का दावा है कि केजरीवाल दिल्ली चुनाव में हारने के बाद पंजाब की कमान अपने हाथों में लेना चाहते हैं. वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटाकर खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना चाहते हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पंजाब में विरोधियों ने कभी भी केंद्र सरकार के सामने पंजाब के मुद्दे नहीं उठाए. हमारे बारे में बेबुनियाद बातें करने के अलावा इनके पास कोई काम ही नहीं है. ये हमेशा मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के बारे में ही सोचते रहते हैं.

डीकेएम/