राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने कहा ‘बेचारी मैडम’, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिया जवाब

जयपुर, 25 जुलाई . राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक अमीन खां द्वारा राज्य की उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री दीया कुमारी ने कड़ी निंदा करते हुए इसे कांग्रेस पार्टी की बुरी मानसिकता का प्रतीक बताया.

उन्होंने कहा- ये कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो उनके मंत्री ने कहा था कि यह मर्दों का प्रदेश है, और आज कांग्रेस एमएलए प्रदेश की वित्त मंत्री को ‘बेचारी वित्त मंत्री’ कह रहे हैं. इसका मतलब कांग्रेस को महिला के वित्त मंत्री बनने पर बहुत बड़ी आपत्ति है. लेकिन हमारी भाजपा सरकार ने देश के वित्तमंत्री का पद भी महिला को दिया और प्रदेश में भी एक महिला को वित्तमंत्री बनाया जो महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा उदाहरण है. महिला सशक्तिकरण से कांग्रेस को आपत्ति है.

कांग्रेस पार्टी के नेताओं को महिला सशक्तिकरण पर नसीहत भी दी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेताओं को लगता कि महिलाओं को आगे नहीं बढ़ना चाहिए. महिलाओं को सिर्फ घर में बैठ कर काम करना चाहिए, महिलाओं को कोई पद नहीं मिलना चाहिए. यह बहुत ही ओछी मानसिकता को दर्शाता है. यह बहुत ही गलत बयानबाजी है”.

इसके अलावा साधुओं पर दिए कांग्रेस नेता के बयान पर उन्होंने कहा, “साधुओं पर भी कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी बहुत ही गलत है. कांग्रेस का पूरा गठबंधन ही सनातन विरोधी गठबंधन है. इससे पहले भी कांग्रेसियों ने हिंदू धर्म को लेकर उल्टे-सीधे बयान दिए थे. जनता इस पार्टी की मानसिकता को भली-भांति जानती है.

बता दें कि कांग्रेस विधायक अमीन खां ने बजट भाषण पर वित्त मंत्री के दिए भाषण पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘अधिकारियों ने बेचारी मैडम को पौने तीन घंटे खड़ा रख दिया’.

पीएसएम/केआर