बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी और खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक

New Delhi, 9 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक दिल्ली में हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं.

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की ओर से संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही टिकट बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है.

बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने से बात करते हुए कहा, “हमें इस बैठक के लिए बुलाया गया है, जो बिहार से संबंधित है.”

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “बिहार में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की जाएगी, और आगे की रणनीति बनाई जाएगी.”

कांग्रेस बिहार अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, “इंडी गठबंधन को मजबूत करने की पूरी तैयारी है, और यह बैठक सभी मुद्दों को लेकर है, चाहे वह सीट शेयरिंग हो या चुनाव प्रचार, सब पर चर्चा हो सकती है.”

वहीं, पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों में से केवल 19 सीटों पर ही अपना परचम लहराया था. इस बात को भी ध्यान में रखकर पार्टी के वरिष्ठ नेता फैसला ले सकते हैं. बिहार में एसआईआर के खिलाफ राहुल गांधी की 17 अगस्त से 1 सितंबर तक चली वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस को बदलाव की उम्मीद दिख रही है.

वहीं इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. वोटर अधिकार यात्रा में भीड़ को देखते हुए कांग्रेस फैसला लेने की तैयारी में है.

बिहार में इस वर्ष अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव कराया जा सकता है. चुनाव आयोग की तरफ से फाइनल मतदाता सूची जारी करने के बाद तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

सार्थक/जीकेटी