अहमदाबाद (Ahmedabad) . राज्य में नगर निगम और जिला व तहसील पंचायतों के चुनावों को लेकर आज शाम 4 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक का आयोजन किया गया है. कांग्रेस के गुजरात (Gujarat) प्रभारी राजीव सातव की मौजूदगी में होनेवाले इस बैठक में आगामी चुनाव पर मंथनकिया जाएगा. मंगलवार (Tuesday) शाम 4 बजे होनेवाली बैठक में सभी विधायकों को हाजिर रहने का कांग्रेस नेतृत्व ने आदेश दिया है.
नगर पालिका और जिला व तहसील पंचायतों के गत चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसे आगामी चुनाव में बरकरार रखने के लिए कांग्रेस लगातार मशक्कत कर रही है. हांलाकि विधानसभा की 8 सीटों पर उप चुनाव में करारी शिकस्त के बाद स्थानीय निकाय चुनाव में बेहतर नतीजे हासिल करना कांग्रेस नेतृत्व के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. राज्य में नगर निगम, नगर पालिका और जिला व तहसील पंचायतों के चुनाव ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन टिकट पाने के लिए दावेदारों ने कांग्रेस मुख्यालय में हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है.