![]()
नर्मदा, 15 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को Gujarat के नर्मदा में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित किया.
इस दौरान Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि हम India के स्वतंत्रता संग्राम में अपने आदिवासी समुदायों के योगदान को कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते. यह सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था, लेकिन केवल कुछ परिवारों को श्रेय देने की चाहत ने हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों के त्याग, अनुशासन और समर्पण की उपेक्षा की. यही कारण है कि 2014 से पहले देश में शायद ही किसी ने भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान दिया हो. हमने इसे बदला क्योंकि आने वाली पीढ़ियों को यह जानना जरूरी है कि हमारे आदिवासी समुदायों ने India की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Prime Minister मोदी ने कहा कि 2014 के पहले भगवान बिरसा मुंडा को कोई याद करने वाला नहीं था. सिर्फ उनके अगल-बगल के गांव तक ही पूछा जाता था.
आज देशभर में कई ट्राइबल म्यूजियम बनाए जा रहे हैं. आज जनजातीय गौरव दिवस हमें उस अन्याय को भी याद करने का अवसर देता है, जो हमारे करोड़ों आदिवासी भाई-बहनों के साथ किया गया है.
उन्होंने कहा कि देश में छह दशक तक राज करने वाली कांग्रेस ने आदिवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया था. छह दशकों तक, कांग्रेस Governmentों ने आदिवासी समुदायों को उनके हाल पर छोड़ दिया. कुपोषण कायम रहा, शिक्षा का अभाव रहा, और ये कमियां कई आदिवासी क्षेत्रों की दुर्भाग्यपूर्ण पहचान बन गईं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस Governmentें उदासीन रहीं. भाजपा के लिए, आदिवासी कल्याण हमेशा प्राथमिकता रहा है. हम अपने आदिवासी भाइयों और बहनों के साथ हो रहे अन्याय को समाप्त करने के दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं.
Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि आज देश की President एक आदिवासी महिला है. भाजपा और एनडीए ने हमेशा आदिवासी समाज के हमारे होनहार साथियों को शीर्ष पदों पर पहुंचाने का प्रयास किया है. आज छत्तीसगढ़ और Odisha सहित कई राज्यों के Chief Minister हमारे जनजातीय समाज के हैं. आज, हमारे आदिवासी समुदाय के खिलाड़ी हर बड़ी प्रतियोगिता में चमक रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हाल ही में, India की महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया और उस जीत में हमारे आदिवासी समाज की बेटी की उल्लेखनीय भूमिका रही. जब पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी Prime Minister बने, तब देश में पहली बार जनजातीय समाज के लिए एक अलग मंत्रालय का गठन किया गया. लेकिन फिर जब कांग्रेस की Government बनी, तो उन्होंने इस मंत्रालय की उपेक्षा की, और इसे पूरी तरह भुला दिया गया.
–
एमएस/डीएससी