रांची, 11 अप्रैल . संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस की झारखंड प्रदेश इकाई रांची में अंबेडकर चौक से राजेंद्र चौक तक मानव श्रृंखला बनाएगी. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने को दी.
उन्होंने कहा, ”डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जिन विचारों और उद्देश्यों के साथ संविधान की रचना की थी, उसे केंद्र की एनडीए सरकार मिटाने पर तुली है. मानव शृंखला के आयोजन का उद्देश्य बाबा साहेब के विचारों के प्रति लोगों को जागरूक करना और भारतीय जनता पार्टी की संविधान विरोधी गतिविधियों का पर्दाफाश करना है.”
महतो ने कहा कि मानव शृंखला के दौरान लोगों के हाथों में भारतीय संविधान की प्रतियां और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कटआउट्स होंगे. इस तरह के कार्यक्रम जिलों में भी आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महानगर और जिला इकाइयों के अध्यक्षों, विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों, विधायकों और विभिन्न निगम, आयोग और बोर्ड के अध्यक्षों के साथ बैठक हुई.
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू चार दिवसीय झारखंड यात्रा पर 13 अप्रैल की शाम को रांची पहुंचेंगे. वहीं 14 अप्रैल को मानव श्रृंखला में पार्टी के कई अन्य नेता शामिल होंगे.
केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा देश में विषाक्त वातावरण बनाने की कोशिश कर रही है. संविधान की ओर से आम नागरिकों को जो अधिकार दिए गए हैं, उन पर चोट की जा रही है. आम लोगों के बीच विभाजन की रेखा पैदा करने की कोशिश करने वाली शक्तियों और संविधान की रक्षा के लिए हमें निरंतर उनके मंसूबों के खिलाफ आंदोलनरत रहना होगा. जनता को उनकी सच्चाइयों से अवगत कराना कांग्रेस का कर्तव्य है.
उन्होंने कहा कि संविधान रक्षा अभियान के तहत वर्षभर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम चलाए जाने हैं.
–
एसएनसी/एबीएम