![]()
New Delhi, 14 नवंबर . बिहार में मतगणना के बीच Political बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि महागठबंधन मजबूत स्थिति में है और शुरुआती रुझानों पर भरोसा करने से पहले पूरी तस्वीर का इंतजार करना चाहिए. चुनाव के नतीजों को लेकर यूपी से लेकर Patna तक कांग्रेस नेताओं के सुर एक जैसे हैं कि महागठबंधन आगे है और लोकतंत्र की जीत होगी.
Lucknow में कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “कुछ ट्रेंड्स में महागठबंधन आगे दिखाई दे रहा है, लेकिन आप सिर्फ ट्रेंड्स पर ही क्यों ध्यान दे रहे हैं? सुबह 8 से 9 बजे के बीच जो रुझान आते हैं, वे कितने विश्वसनीय होते हैं?
भाजपा और उसकी मशीनरी कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ी करने की कोशिश कर रही है और शुरुआती ट्रेंड्स को प्रभावित कर रही है. कई चैनलों पर महागठबंधन को आगे दिखाया गया है. अब देखते हैं कि लोकतंत्र कितनी मजबूती से कायम रहता है.”
Patna से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे ने कहा, “अभी तो शुरुआती रुझान शुरू हुए हैं. पूरी तस्वीर आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारे सभी सहयोगी दलों ने जो मेहनत की है, वह जरूर सफल होगी और गठबंधन की Government बनेगी.”
Patna में ही कांग्रेस के राज्य सह प्रभारी देवेंद्र यादव ने भी कहा, “आज जो रुझान आ रहे हैं, वे एग्जिट पोल से बिल्कुल अलग हैं. आज साफ दिखाई दे रहा है कि बिहार में इंडिया ब्लॉक की बहुमत वाली Government बनने जा रही है.”
शुरुआती रुझानों के बीच कांग्रेस नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि महागठबंधन मजबूत है और अंतिम नतीजों में तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है. जहां एक ओर एनडीए अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है, वहीं कांग्रेस और उसका गठबंधन लोकतांत्रिक मूल्यों और जनता के बदलाव के संदेश का हवाला देते हुए अपनी Government बनाने का विश्वास जता रहे हैं.
–
वीकेयू/वीसी