जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे

चंडीगढ़, 16 दिसंबर . किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल जारी है. उनके समर्थन में पंजाब किसान कांग्रेस के अध्यक्ष किरणजीत सिंह संधू के नेतृत्व में किसान नेता सोमवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे.

किरणजीत सिंह संधू ने से खास बातचीत में कहा, “आज हम जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में धरने पर बैठे हैं. इस धरने के दौरान मौजूद सभी लोग एक दिन की भूख हड़ताल कर रहे हैं.”

संधू ने सरकार से जगजीत सिंह डल्लेवाल की मांगों को पूरा कर उनकी भूख हड़ताल खत्म कराने की अपील की. उन्होंने कहा, “अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हम आगे भी उनके समर्थन में प्रदर्शन करेंगे और ब्लॉक लेवल से लेकर पंजाब तक में उनकी आवाज को पहुंचाएंगे.”

किरणजीत सिंह संधू ने पंजाब सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, “पंजाब सरकार का रवैया बिल्कुल सही नहीं है. पंजाब के मुख्यमंत्री को दिल्ली जाना चाहिए था और उन्हें किसान नेताओं से मुलाकात कर केंद्र सरकार के सामने किसानों की मांग रखनी चाहिए थी. किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हरियाणा से आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है. पहले जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी तो उस दौरान किसानों को आसानी से दिल्ली जाने दिया गया था. मगर अब किसानों पर आंसू गैस के गोले चलवाए जा रहे हैं. मगर पंजाब और केंद्र सरकार किसानों के साथ एक गुलाम की तरह बर्ताव कर रही है.”

उन्होंने आगे कहा कि अंग्रेजी हुकूमत में भी किसानों की बातों को मान लिया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार में किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है और उनके साथ गुलामों जैसा रवैया अपनाया जा रहा है.

एफएम/एकेजे