राहुल गांधी को हिंदू विरोधी बोलने वाले खुद धर्म विरोधी हैं : कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार

नागपुर, 28 फरवरी . लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के महाकुंभ नहीं जाने पर भाजपा हमलावर है. भाजपा के नेता राहुल गांधी को हिंदू विरोधी बता रहे हैं. इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि जो ऐसी भाषा बोलते हैं, वो धर्म विरोधी हैं.

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “जो ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वो धर्म विरोधी हैं. धर्म अच्छी बातों, अच्छा काम करने और लोगों की मदद करने के लिए होता है. राजनीति में धर्म का इस्तेमाल करने वालों के दिमाग में हमेशा कीड़ा रहेगा और वो बेबुनियाद आरोप लगाते रहेंगे. इन बातों को ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए.”

पुणे बलात्कार कांड के आरोपी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता ने कहा, “आरोपी को पकड़कर सरकार ने कोई उपकार नहीं किया. उन्होंने बहुत देरी की. उन्हें और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस मामले में योगेश कदम का जो स्टेटमेंट दिया है, वो बचकाना है. वो नया लड़का है, उसे समझ में नहीं आया होगा. वो डिपार्टमेंट का मंत्री होने के नाते पुलिस को बचाने के लिए ऐसा बयान दिया होगा.”

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के हिंदी का विरोध करने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “स्टालिन अपने राज्य में अपने भाषा और हम अपने राज्य में मराठी का सम्मान करें. सभी राज्य अपने राज्यों की भाषा का सम्मान करते हैं. जहां तक हिंदी भाषा के विरोध की बात है, तो उन्होंने क्या विरोध किया है? हम लोग देश में हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा के तौर पर देखते हैं. हिंदी को लेकर सभी राज्यों को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए. स्टालिन हिंदी का विरोध कर रहे हैं, ऐसा मुझे नहीं दिखा. वो सिर्फ अपने राज्य की भाषा को आगे बढ़ा रहे हैं, जो अच्छी बात है.”

एससीएच/एबीएम