कांग्रेस नेता शकील अहमद ने 400 पार को लेकर भाजपा पर किया तंज

मधुबनी, 28 अप्रैल . कांग्रेस के कद्दावर नेता और भारत सरकार के पूर्व मंत्री शकील अहमद ने मधुबनी में रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

शकील अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लगातार ‘अब की बार 400 पार’ का नारे लगा रहे हैं. 400 से ज्यादा सीट लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी चुनाव करवाना चाहिए, तभी 400 पार कर पाएंगे.

वे कह रहे हैं कि भारत की तरफ कोई देश आंख उठा कर नहीं देख सकता. लेकिन अब चीन ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सड़क बनाना शुरू कर दिया है. पीएम मोदी इसके खिलाफ कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मीडियाकर्मियों पर भी दवाब बना रही है. मीडिया को कहा जा रहा है कि वह उनके फेवर में अच्छी खबरें दिखाएं.

शकील अहमद ने कहा कि मधुबनी लोकसभा सीट से अली अशरफ फातमी महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. उन्होंने लोगों से अली अशरफ के पक्ष में मतदान की अपील की.

एफजेड/