New Delhi, 18 जून . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister पवन कुमार बंसल ने Wednesday को अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के भारत-Pakistan के बीच मध्यस्थता के दावे पर सवाल उठाए.
कांग्रेस नेता ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि ट्रंप का दावा है कि उन्होंने India और Pakistan के बीच युद्ध जैसी स्थिति में मध्यस्थता की, लेकिन उनकी भूमिका मध्यस्थता से ज्यादा हिदायत देने वाली लगती है. बंसल ने इसे India की संप्रभुता के लिए खतरा बताया और कहा कि इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को सिरे से खारिज किया है, लेकिन Prime Minister Narendra Modi की ओर से इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस या अन्य विपक्षी दल इस पर सवाल उठा रहे हैं, तो यह चिंता का विषय है. कोई भी देशवासी युद्ध की स्थिति नहीं चाहता, लेकिन देश की गरिमा और हितों को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं पहुंचने देना चाहिए.
पवन बंसल ने कहा कि जनता का विश्वास पीएम मोदी पर बना रहना चाहिए, लेकिन इसके लिए Government को सकारात्मक माहौल बनाना होगा. उन्होंने ट्रंप के बयानों को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि केवल अधिकारियों के जवाब काफी नहीं हैं. पीएम मोदी को स्वयं इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. ट्रंप के बार-बार दिए जा रहे बयानों से भ्रम पैदा हो रहा है, जो देश के लिए ठीक नहीं है.
Pakistan को लेकर बंसल ने टिप्पणी करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वहां India के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया गया है और लोगों के दिमाग में जहर भरा गया है. इसलिए, इस समय Pakistan पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. बंसल ने Government से मांग की कि वह इस संवेदनशील मुद्दे पर पारदर्शिता बरते और देश को भ्रम की स्थिति से बचाए.
उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता और देश का सम्मान सर्वोपरि है. Government को चाहिए कि वह अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर India की स्थिति मजबूत करे और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को साफ तौर पर नकारे. इस मामले पर अभी तक पीएम मोदी या उनकी Government की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
–
एसएचके/एकेजे