कांग्रेस नेता नाना पटोले ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख, कहा- जांच करे सरकार

भंडारा, 12 जून . गुजरात के Ahmedabad में Thursday दोपहर को एयर इंडिया का विमान टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे. इस हादसे पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने दुख जताया और कहा कि सरकार को इस घटना की जांच करनी चाहिए.

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने से बात करते हुए कहा, “Ahmedabad में जो घटना हुई है, वह दुखद है. मुझे पता चला है कि विमान में करीब 242 लोग सवार थे और मेरी भगवान से प्रार्थना है कि इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान न हो. साथ ही सरकार को इस घटना की जांच करनी चाहिए, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.”

Ahmedabad में Thursday दोपहर को एयर इंडिया का विमान क्रैश हुआ है. जानकारी मिली है कि इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू भी शामिल थे.

एयर इंडिया में सवार केबिन क्रू के 12 सदस्यों में कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी शामिल थे.

एटीसी के अनुसार, विमान ने Ahmedabad से भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर रनवे 23 से उड़ान भरी थी. विमान ने एटीसी को मे-डे कॉल दिया, लेकिन इसके बाद एटीसी के कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया.

इस विमान हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और Prime Minister Narendra Modi समेत कई नेताओं ने दुख जताया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि Ahmedabad में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं. इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है.

इस हादसे के बाद सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं और बचाव और राहत अभियान जारी है.

एफएम/एबीएम