कांग्रेस नेता को न शर्म है, न मान है, न मर्यादा है : प्रल्हाद जोशी

हुबली, 3 मई . केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना मामले में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया वही कर रहे हैं जो वह करना चाहते हैं.

देर से एफआईआर दर्ज होने को लेकर प्रल्हाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक सरकार इतने दिनों तक आराम से सो रही थी और अब भाजपा पर सवाल उठा रही है. अगर उनमें शर्म और गरिमा बची होती तो वे इस तरह की बातें नहीं करते.

पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि क्या सीएम और डिप्टी सीएम को नहीं पता कि सांसदों को डिप्लोमैटिक वीजा और पासपोर्ट मिलते हैं? एक ही व्यक्ति पर बहुत सारे आरोप लगते हैं, पत्र लिखने की बात इतनी स्पष्ट नहीं है, इस बात का सबूत होना चाहिए था. जेडीएस और बीजेपी गठबंधन में है. हम जेडीएस को नहीं चला रहे.

उन्होंने आगे कहा कि क्या कांग्रेस नेता दिनेश गुंडुराव ने सपना देखा था कि जोशी को सब कुछ पता है? उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि वह राहुल गांधी की तरह बात कर रहे हैं.

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है.

पीएसके/